आगामी 26 मार्च को आयोजित होने वाली देश की पहली स्नो मैराथन की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को लाहौल और स्पिति के डिप्टी कमीशनर नीरज कुमार, एसडीएम प्रिया नागटा सहित आयोजक रीच इंडिया, गोल्डरोप एडवेंचर, सिस्सू स्की एंड स्नो बोर्ड कल्ब आदि समूहों के प्रतिनिधियों ने ट्रेक सहित अन्य व्याव्स्थ्याओं का जायजा लिया.