कर्नाटका के शास्वत ने देश में पहली बार आयोजित की गई स्नो मैराथन जीत ली है. शनिवार को लाहौल और स्पिति जिले के सिस्सु में आयोजित की गई अपनी तरह की देश की पहली मैराथन में शास्वत ने 42 किलोमीटर की फुल मैराथन को पूरा करने में चार घंटे 41 मिनट का समय लिया. शास्वत लंबे समय में मनाली में ही रह कर रनिंग प्रेक्टिस में जुटे हुये थे.