लाहुल स्पीति के सिस्सू में दस हजार फीट की ऊंचाई पर माइनस पांच डिग्री तापमान में देश की पहली मैराथन हुई। देश के विभिन्न भागों से लाहुल पहुंचे धावकों का जोश ऐसा था कि उन्हें माइनस तापमान का भी पता नहीं चला। एसडीएम केलंग प्रिया नागटा ने जैसे ही सुबह छह बजे स्नो मैराथन को हरी झंडी दी तो बर्फीले ट्रैक पर धावक पहली स्नो मैराथन के लिए निकल पड़े। देश के आर्मी व नेवी जवानों सहित विशाखापटनम, दिल्ली, लखनऊ, पंजाब, हरियाणा, पुणे सहित हिमाचल के करीब सौ प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया। उपायुक्त लाहुल स्पीति नीरज कुमार ने मौके पर पहुंचकर प्रतिभगियों का उत्साह बढ़ाया। दैनिक जागरण इस कार्यक्रम में मीडियो प्रायोजक की भूमिका में है।