रीच इंडिया ने आयोजित किया सबसे ऊंचाई पर देश का पहला स्नो मैराथन, ये बने विजेता

Icon  April 5, 2022 | By admin

लखनऊ: अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल में 10,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर लाहुल-स्पीति जिले के सिस्सू में शनिवार को देश की पहली स्नो मैराथन करवाई गई. यह विश्व में सबसे ऊंचाई पर आयोजित स्नोल मैराथन थी. इस मैराथन के विजेता रहे कर्नाटक के शाश्वत जिन्हो ने 42 किलोमीटर लंबी दौड़ को 4 घंटे 41 मिनट में पूरा किया. शाश्वत रौवन काफी समय से मनाली में अभ्यास कर रहे थे. पलचान (मनाली) की डोलमा ने 5 घंटे 5 मिनट में दौड़ पूरी महिला वर्ग में बाजी मारी है.