माइनस 10 डिग्री तापमान पर देश की पहली स्नो मैराथन में दिखा धावकों का जोश, जमकर दौड़े
April 5, 2022 | By admin
हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति के सिस्सू में आज माइनस दस डिग्री तापमान पर देश की पहली स्नो मैराथन (Snow Marathon) शुरू हो गई. भारतीय सेना और नेवी सहित देश के विभिन्न भागों से लाहौल पहुंचे धावकों का जोश ऐसा था कि उन्हें कड़ाके की ठंड भी रोक नहीं पाई.